Home News कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही के दौरान हुआ जबरदस्त हंगामा

कर्नाटक विधानसभा में कार्यवाही के दौरान हुआ जबरदस्त हंगामा

by marmikdhara
0 comment

बेंगलुरु – कर्नाटक विधानसभा में आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जबरदस्त हंगामा हुआ | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा की कार्यवाही में गौ रक्षा कानून को लेकर बहस चल रही थी उसी दौरान अचानक हंगामा चालू हो गया| विधायकों द्वारा एक दूसरे से धक्का-मुक्की एवं हाथापाई की गई | यह भी बताया जा रहा है कि कुछ विधायकों द्वारा जबरन उपाध्यक्ष को उसकी कुर्सी से उठा दिया गया | हंगामा इतना बढ़ गया था कि उसे काबू करने के लिए मार्शल बुलाए गए | दोनों तरफ के विधायक काफी उग्र हो गए थे| हालात को काबू करने के लिए मार्शलो का का सहयोग लिया गया | मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई| विधानसभा से आई जानकारी के अनुसार उक्त वाकया वास्तव में बेहद शर्मनाक था | यह भी बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले विधायकों के खिलाफ भविष्य में कार्यवाही की जा सकती है |

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews