जयपुर – जयपुर में नगर निगम चुनावों के रिजल्ट आने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी की कार्यवाही शुरू हो गई है | जिस तरह जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर दोनों में ही किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है | उसके बाद अब निर्दलीय उम्मीदवारों पर दोनों पार्टियों की नजरें हैं| बताया जा रहा है कि जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने में सफल रहेगी | मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास स्थान पर कांग्रेस के जीते हुए पार्षद को बुलाया गया है | साथ ही वहां पर अन्य विधायकों के आने का सिलसिला भी जारी है | विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आज शाम 6:00 बजे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निवास स्थान पर कांग्रेस के पार्षदों, प्रमुख विधायकों और मंत्रियों की मीटिंग होगी | उसके बाद जीते हुए उम्मीदवारों को वहां से कहीं ले जाया जाएगा | जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अब किसी भी प्रकार कि कोई कोताही नहीं चाहती है ऐसे में वह पार्टी के जीते हुए उम्मीदवारों की बाड़ेबंदी करने के लिए उन्हें किसी होटल में लेकर जाएगी और वहीं से कांग्रेस के बोर्ड की कवायद शुरू होगी | बीजेपी द्वारा पूर्व में ही अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई थी | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड लगभग तय ही माना जा रहा है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)