जयपुर- हाल ही में आयोजित कांस्टेबल परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाने की घोषणा की है | रेलवे के अनुसार राजस्थान में 6 नवंबर को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के आने जाने हेतु श्री गंगानगर, जयपुर और जोधपुर में स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है |
रेलवे के मुताबिक यह ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होगी | राजस्थान में यह स्पेशल ट्रेनें 5 से 7 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी | यह भी जानकारी दी गई है कि यह ट्रेनें अप और डाउन दोनों तरफ के लिए है| ट्रेनों में सफर कर रहे परीक्षार्थियों को कोविड-19 के समस्त नियमों का पालन करना आवश्यक होगा | यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सैनिटाइजर करना इत्यादि सभी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं | राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आयोजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से यह घोषणा की गई है जो वास्तव में कोविड-19 में एक सराहनीय कदम है |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)