करण जौहर के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म से भी और कार्तिक आर्यन को बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बन रही ‘फ्रेडी’ से कार्तिक को निकाला गया है। इस फिल्म में कार्तिक और कैटरीना कैफ पहली बार साथ नजर आने वाले थे। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनके फैंस को इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखना अभी संभव नहीं हो पाएगा।
जानकारों के मुताबिक कार्तिक को प्रोड्यूसर शाहरुख खान की फिल्म से हटाए जाने का मुख्य कारण भी वही है जो धर्मा प्रोडक्शन की ‘दोस्ताना 2’ से उन्हें निकाले जाने का रहा था। इस बार भी फिल्म साइन करते समय इसे मंजूरी देने के बाद भी कार्तिक चाहते थे कि स्क्रिप्ट बदल दी जाए। सौभाग्य से रेड चिलीज के लिए फिल्म फ्लोर पर नहीं आई थी। इसलिए फिल्म में बहुत अधिक निवेश नहीं किया गया था। नहीं तो रेड चिलीज को भी नुकसान उठाना पड़ता।
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने फ्रेडी के लिए मिली 2 करोड़ की साइनिंग अमाउंट भी रेड चिलीज को लौटा दी है। अब धर्मा प्रोडक्शन की तरह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को भी कटरीना के अपोजिट एक नए एक्टर की तलाश करनी होगी। इस बीच कार्तिक के फ्रेडी से बाहर होने की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कई यूजर्स का कहना है कि कार्तिक खुद अपने करियर को खतरे में डाल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि “मैं निश्चित रूप से सहमत हो सकता हूं कि करण ने कुछ खेल खेला होगा और कार्तिक को फिल्म से बाहर किया है। लेकिन शाहरुख ऐसा नहीं कर सकते हैं। जरूर कोई ठोस कारण होगा तभी रेड चिलीज ने कार्तिक को फिल्म से बाहर करने का फैसला लिया है।” वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “कार्तिक आर्यन सेल्फ डिस्ट्रक्शन मोड़ पर जा रहे हैं।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)