भरतपुर के पहाड़ी कस्बे में किन्नरों की हवेली में चोर श्वान को बेहोश कर चोरी कर गए। चोरों ने ताले तोड़कर ₹10 लाख नगद, 20 तोला सोना और 10 किलो चांदी के जेवर चुरा कर ले गए। घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किन्नरों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है। जानकारों के मुताबिक मंगलवार रात घर के सभी किन्नर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में समाज के सम्मेलन में शामिल होने गए थे। रात को करीब 1:00 बजे अज्ञात चोरों ने घर का मुख्य दरवाजे का ताला हथौड़ी से तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए। हवेली में छह कमरों के ताले तोड़े गए। अलमारी में रखे ₹10 लाख रुपए नकद, 20 तोला सोने के जेवरात और 10 किलो चांदी के जेवरात चुराकर ले गए।
चोरी की सूचना हवेली के बाहर कमरे में सो रहे पति पत्नी को तब लगी, जब नींद खुलने पर हवेली का दरवाजा खुला देखा। इसके बाद पूरे मोहल्ले को सूचित किया गया। वहीं हवेली में चोरी की सूचना किन्नरों को मोबाइल पर दे दी गई। हवेली में चोरी करने पहुंचे चोरों ने चोरी करने से पहले हवेली के पास सो रहे स्वान को कुछ खिलाकर बेहोश कर दिया। वही हवेली के बाहर कमरे में सो रहे चौकीदार की भी नींद नहीं खुल पाई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)