105
- तापसी पन्नू बोली “प्रोपेगेंडा टीचर बनने की जरूरत नहीं।”
तापसी पन्नू ने उन लोगों पर तंज कसा है जो किसान आंदोलन के समर्थन में की गई पॉप स्टार रिहाना समेत इंटरनेशनल सेलेब्स कि सोशल मीडिया पोस्ट के बाद देश के लिए एकजुटता के साथ खड़े होने की गुजारिश कर रहे हैं। इनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम शामिल है। इन सभी ने सोशल मीडिया ट्रेंड #India together और #India Against Propaganda का समर्थन करते हुए लोगों से झूठे प्रोपेगेंडा में ना पढ़ने के लिए कहा।
तापसी पन्नू ने अपने पोस्ट में लिखा “अगर एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है, अगर एक मजाक आपके विश्वास को कूरेद सकता है, या फिर एक शो आप की धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है, तो आपको अपने वैल्यू सिस्टम की मजबूती पर काम करने की जरूरत है। दूसरों के लिए प्रोपेगेंडा टीचर बनने की नहीं।”
इस पूरे मामले की शुरुआत 32 साल की सिंगर रिहाना की उस पोस्ट के बाद हुई, जिसमें उन्होंने अमरीकी न्यूज़ चैनल CNN की एक खबर पोस्ट कर सवाल उठाया था ‘हम इस पर (भारत के किसान आंदोलन पर) बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ उनकी इस पोस्ट को 2.20 लाख लोगों ने रि-ट्वीट किया है। इसके बाद नार्वे की 18 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी CNN की उसी खबर को टैग करते हुए कहा “हम भारत के किसान आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाते हैं।”
इसके बाद अमरीकी एक्ट्रेस अमांडा कर्नी ने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा “दुनिया आपको देख रही है, इस मुद्दे को समझने के लिए आपको भारतीय, पंजाबी या दक्षिण एशियाई होने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ इंसानियत की फिक्र करने की जरूरत है। हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस की आजादी, बुनियादी हुमन राइट्स और सिविल राइट्स की आजादी की मांग कीजिए।” फिर पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भी लिखा “यह किस तरह का हुमन राइट्स वायलेशन हो रहा है। नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट भी बंद कर दिए गए हैं।”
इंटरनेशनल स्लैप्स के अभियान पर विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने फटकार लगाते हुए उन्हें पहले मामले को समझने की सलाह दी। इसके बाद कई भारतीय हस्तियां सरकार के समर्थन में उतर आई। सबसे पहले अक्षय कुमार आगे आए। उन्होंने इंटरनेशनल स्लैब्स की पोस्ट को इंडियन के बीच दरार डालने वाली बताया। और लोगो से इस पर ध्यान न देने की अपील की। फिर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, करण जौहर, अजय देवगन, एकता कपूर और सुनील शेट्टी समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सरकार का समर्थन किया। और देशवासियों से एकजुटता दिखाने की गुजारिश की।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)