नई दिल्ली – सरकार के कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अब अन्ना हजारे का समर्थन भी मिल गया है | सरकार द्वारा बनाए गई तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग पर खड़े हुए किसानों को विभिन्न राजनीतिक दलों ने पूर्व में ही अपना समर्थन दे दिया था | अब इस मामले में प्रमुख समाज सेवी अन्ना हजारे ने भी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वे किसानों की मांगों को जल्दी समाधान करें अन्यथा वे भूख हड़ताल पर चले जाएंगे | ऐसे में अब सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई है | बताया जा रहा है कि अन्ना हजारे द्वारा पूर्व में 1 दिन की भूख हड़ताल की गई थी | उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें आश्वस्त किया था कि वह जल्दी ही किसानों की मांगों का समाधान करेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है | इस पर अब उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि वे जल्द ही उनकी मांगे माने अन्यथा वे किसानों के समर्थन में भूख हड़ताल कर देंगे | ऐसे में अब देखना यह है कि सरकार इस मामले को किस प्रकार सुलझा पाती है |
किसानों के समर्थन में उतरे अन्ना हजारे
106
previous post