किसान आंदोलन पर दिए गए बयान में कंगना ने दिलजीत के साथ प्रियंका को भी घसीटा बोली-देशद्रोहियों की गुडबुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह
कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच हुआ वर्ड वॉर चर्चा में रहा। लेकिन वह अभी खत्म नहीं हुआ है किसान आंदोलन के दौरान छिडी जंग में अब कंगना ने प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल कर लिया है। कंगना ने प्रियंका को किसानों के सपोर्ट में खड़ा होने पर तंज कसा। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कंगना ने लिखा है कि किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो,?
कंगना ने पोस्ट में कसा तंज-कंगना में पीएम मोदी का एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें पीएम किसानों को संदेश दे रहे हैं। कंगना ने लिखा-प्रिय दिलजीत, प्रियंका अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन लो आखिर फार्मर्स बिल है क्या। या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।
दिलजीत दोसांझ और कंगना पहले ही एक दूसरे की जमकर कर चुके हैं आलोचना- कंगना ने एक बूढ़ी सिख महिला को शाहीन बाग का प्रोटेस्टर बताया था और कहा कि ₹100 में प्रोटेस्ट करने आ जाती हैं
हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी थी। लेकिन बात दिलजीत को नागवार गुजरी थी और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कंगना की जमकर आलोचना की थी।इसके बाद मिका सिंह ने कंगना को उनके इस बयान के लिए खरी-खोटी सुनाई थी।
कंगना को मिले थे बैक टू बैक कई नोटिस-किसान आंदोलन की तुलना शाहीन बाग प्रोटेस्ट से करने और बुजुर्ग महिला के अपमान के कारण कंगना को कई नोटिस भेजे गए। इसमें खासतौर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के एक सदस्य ने कंगना को कानूनी नोटिस भेजा।जिसमें कहा गया कि संविधान के तहत किसानों को भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हक है वह किसानों का अपमान नहीं कर सकती हैं। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के सीनियर लॉयर एक्टिविस्ट हाकम सिंह ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा। इसी मामले में पटियाला मे यूथ ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया ने कंगना का पुतला फूंका था। इसके अलावा मंडी गोविंदगढ़ में भी किसान संगठन ने ज्ञापन देकर कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कराने की मांग की थी। समाना में भी प्रदर्शन किया था विरोध में महिलाओं ने कंगना के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांगती उनका प्रदर्शन चलता रहेगा। होशियारपुर में भी कंगना के विरोध में पोस्टर लगाए गए। लोगों का कहना था कि अगर कंगना कभी पंजाब आती है तो उसे यहां की धरती पर पैर नहीं रखने दिया जाएगा।
कंगना ने पकड़ा विवादों का दामन-कंगना की एक और मुसीबत बढ़ी बिहार के सभी जिलों में कंगना के खिलाफ दर्ज होगा केस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की विवादित फोटो की थी शेयर।
कंगना का विवादों के साथ चोली दामन का साथ है विवादों का दामन कंगना रनोट का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा कंगना के खिलाफ बिहार के सभी जिलों में केस करने जा रहे हैं।मामला उनकी पुरानी चुनावी सभा की फोटो के दुरुपयोग का है। वह फोटो किसी फनी सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें दिखाई दे रहे नेताओं को लुटियंस, लिबरल, जिहादी, आजाद कश्मीर, अर्बन नक्सल, कम्युनिस्ट और खालिस्तानी बताया गया है इतना ही नहीं पोस्ट मैं सभी नेताओं को टुकड़े-टुकड़े गैंग के नए स्टार कहां गया था।
कंगना ने उस सोशल मीडिया पोस्ट को अपने अकाउंट से री पोस्ट करते हुए तंज कसा है। इस पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कड़ा एतराज जताया है। पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने कहा “कंगना के खिलाफ इस पूरे मामले पर पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी।लीगल राय ली जा रही है और दो-तीन दिनों में पार्टी संबंधित तमाम पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। सभी जिलों में भी केस दर्ज किया जा सकता है।”
इस पोस्ट के बाद कंगना रनोट जो कि पहले से ही किसान आंदोलन का विरोध करने की वजह से विवादों में हैं एक और विवाद में फंस गई है कंगना पर पहले से ही कई मामले दर्ज हो चुके हैं।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)