110
- RLD नेता जयंत चौधरी राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर।
- मुजफ्फरनगर में होगी थोड़ी देर बाद महापंचायत।
26 जनवरी पर हुई हिंसा के बाद पुलिस पिछले 2 दिनों से एक्शन मोड पर थी। इसके चलते लग रहा था कि किसान आंदोलन शायद खत्म हो जाए। लेकिन बीती रात गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का इमोशनल दांव से किसान आंदोलन में फिर से तेज़ी आ गई है और इसी सिलसिले में आज किसानों ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई है।
किसान आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान कर चुके राष्ट्रीय लोक दल(RLD) के नेता जयंत चौधरी आज राकेश टिकैत से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि “प्रशासन किसानों को हटाने का दबाव बना रहा है। लेकिन किसान हटना नहीं चाहते। किसानों का मुद्दा संसद में उठना चाहिए।” वही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वापस गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे यूपी और हरियाणा के किसान-
गाजीपुर बॉर्डर पर शाम 4:00 बजे तक भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद लग रहा था कि किसानों को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन आधी रात को पुलिस को लौटना पड़ा। क्योंकि किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी और हरियाणा से हजारों किसान रात में ही गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। और आज सुबह से ही गाजीपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है।
बता दे कि राकेश टिकैत गुरुवार शाम 6:00 बजे अफसरों के साथ बैठक के दौरान धरना स्थल से हटने को तैयार हो गए थे। लेकिन कुछ देर बाद भाजपा विधायक नंदकिशोर की एंट्री से मामला फिर बिगड़ गया। नंदकिशोर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को कहा कि “आंदोलनकारियों को रविवार तक हटा ले, वरना हम हटाएंगे।” इसी भड़काऊ बयान के बाद किसान और राकेश टिकैत भड़क गए, उन्होंने कहा कि “भाजपा का विधायक पुलिस फोर्स के साथ मिलकर किसानों को मारने आया है। इसलिए अब हम कहीं नहीं जा रहे।”
गाजीपुर बॉर्डर पर बदले हालात को देखते हुए रात 10 बजे मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में राकेश टिकैत के घर पर “गाजीपुर कुच” के नारे लगाती भीड़ जुटी। जाट नेता और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने राकेश टिकैत को फोन कर आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की। इसके साथ ही पूरे मामले में जाट पॉलिटिक्स की भी एंट्री हो गई।
रात 11 बजे से मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली और बागपत से लोगों ने गाजीपुर के लिए कुच करना शुरू कर दिया। हरियाणा के भिवानी से 1000 ट्रैक्टरों पर किसान रवाना हो गए। दोनों राज्यों में हालात बिगड़ते देख गाजीपुर बॉर्डर पर कार्रवाई के आदेश का इंतजार कर रही पुलिस फोर्स पीछे हनी शुरू हो गई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)