नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने तमिल नाडु सरकार को लगाई फटकार क्योंकि कोरोनावायरस के मामले में देश में तमिलनाडु का चौथा स्थान है। यह जानते हुए भी राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर राज्य की 6.79 करोड़ जनता के स्वास्थ्य को खतरे में डालते हुए यहां के सभी सिनेमाघरों में 100 फ़ीसदी तक बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी थी। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने राज्य के इस आदेश को कड़ी आपत्ति जताते हुए तत्काल प्रभाव से वापस लेने की बात कही है।
इस मामले में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें एक पत्र लिखा है। मंत्रालय ने राज सरकार की आदेश को रद्द करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय गृह सचिव ने अपने इस पत्र में राज्य आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का हवाला देते हुए कहा है कि केंद्र के दिशा निर्देशों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य देश के सब से संक्रमित राज्यों में तमिलनाडु का स्थान चौथे स्थान पर है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को अलर्ट करते हुए कहा है कि कोरोना गाइडलाइन में किसी भी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए।साथ ही मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही कोरोना नियमों का पालन होना चाहिए। कोरोना गाइडलाइन में साफ तौर पर कहा गया है कि कोई भी राज्य 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलने के आदेश जारी कर सकता है और यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा।
राज्यवार कोरोना आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और इस क्रम में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है। जो कि राज्य की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। तमिलनाडु के कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,23,181 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 7665 है। वही 8,03,328 लोग वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां तक अब 12,188 लो कोरोना की जंग में आने के कारण अपने जान गवा चुके हैं।
14 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू होगा। दूसरी ओर कोरोना महामारी के बीच एक राहत की खबर यह है।कि भारत में कोरोना वैक्सीन की आपातकालीन स्थिति इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। देश में आगामी 13 या 14 जनवरी से इसके वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू हो सकता है। बता दें कि देश में कोरोना से अब तक 1,03,95,938 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,50,372 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि 1,00,16,163 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,25,120है।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)