कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में है। लेकिन दोनों ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है। हाल ही में नए साल पर दोनों की एक फोटो वायरल हुई थी, जिससे यह पता चला था कि विक्की कौशल और कैटरीना ने साथ में न्यू नियर सेलिब्रेट किया था।अब कैटरीना ने अपनी एक फोटो शेयर कर फिर से सोशल मीडिया पर अपने और विक्की कौशल के रिलेशनशिप को हवा दे दी है।
दरअसल, कैटरीना ने अपनी एक क्यूट बटरफ्लाई सेल्फी शेयर की है। कैटरीना के इस फोटो शेयर करते ही फैंस ये अनुमान लगाने लगे हैं कि उन्होंने विक्की को हग किया हुआ है। दरअसल फैंस विक्की की एक फोटो शेयर कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने उसी कलर की टी-शर्ट पहनी है।और वही अगर आप कैटरीना की फोटो ध्यान से देखेंगे तो आप भी नोटिस करेंगे कि जिसके सहारे कैटरीना ने अपना फेस रखा है। उसमें एक पाॅकेट भी दिख रही है। तो फैंस सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने विक्की को गले लगाया हुआ है?
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में विक्की से जब कैटरीना के साथ उनके रिलेशन के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा था मैं अपनी पर्सनल लाइफ को सिक्रेट रखता हूं। इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा। विक्की ने यह कहा कि यह मेरी निजी जिंदगी है। और इसको मैं सब से छुपा कर रखना चाहता हूं। अगर आप इस बारे में बात करते हैं, तो इससे बात बनेगी और यह सही नहीं है। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर थोड़ा अलर्ट हूं। और मैं इस समय किसी भी चीज को लेकर बात नहीं करना चाहता।
विक्की की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट करण जौहर की फिल्म “भूत” में नजर आए थे। हालांकि फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था। अब वह “सरदार उधम सिंह” में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म “तख्त” में भी काम करेंगे। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, जानवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनकर लीड रोल में होंगे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)