करौली के कैलादेवी मन्दिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मेले का किया जा रहा आयोजन
करौली । करौली ज़िले में स्थित भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक आस्थाधाम कैलादेवी में शुक्रवार को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दानोदिया ने श्री कैला माता मंदिर पर मत्था टेक कर दर्शन लाभ लिया ।
उनके साथ प्रेम सिंह राजावत, प्रांत संयोजक बजरंग दल और बजरंग दल प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम ने एवं दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने
भी माता के दर्शन किए । गौरतलब है कि कैलादेवी में चल रहे मेले में आए दर्शनर्थियों की भीड़ लगी रहती है । हिंदू मान्यताओं के अनुसार शारदीय नवरात्रि में कैलादेवी के दर्शनो का विशेष महत्व है । इधर कैलादेवी आए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष यहाँ आते हैं और इस दौरान उन्हें कैलादेवी में जन सेवा का करने का मौक़ा मिलता है। यहाँ कालिसिंध नदी में स्नान करने के बाद ही दर्शन करते हैं। मंदिर ट्रस्ट की व्यवस्था सुंदर बनाने के लिए समस्त बजरंग दल की ओर से उन्होंने कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट को धन्यवाद दिया । कैला देवी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक महेश चंद शर्मा ने माताजी की चुनरी व प्रसाद भेंट की । उनके साथ भारतीय जनता पार्टी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह कैला देवी,पप्पू वाल्मीकि कैला देवी व कैला देवी भारतीय जनता पार्टी में बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।