कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और उनके दो सहयोगियों को मिली जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री से की सुरक्षा की अपील
कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के प्रमुख राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। न सिर्फ राजू बल्कि उनके दो सलाहकार अजीत सक्सेना और पीआरओ गर्वित नारंग को भी धमकी भरे फोन कॉल आए हैं। इसके बाद राजू श्रीवास्तव में गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।
बता देगी बकौल राजू यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें इस तरह की धमकी मिली है। करीब 7 साल पहले भी राजू को कराची और दुबई से धमकी भरे कॉल आते रहे हैं। उस वक्त भी उन्होंने इन फोन कॉल्स को लेकर महाराष्ट्र पुलिस में FIR की थी। इस बार मिली धमकी के बारे में राजू ने बताया कि उनसे फोन पर कहा जा रहा है कि उनके बच्चों को मार दिया जाएगा और उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा।
इसलिए मिल रही राजू श्रीवास्तव को धमकियां-
राजू ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह यूपी के माफिया और अवैध निर्माण करने वालों और भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख के बारे में बात कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके साथ साथ उनकी पत्नी और बच्चों को भी धमकी दी गई है। बात अगर राजू के काम की करे तो उन्होंने अपना करियर कॉमेडी शो से किया था। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साथ ही रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 3 में भी पार्टिसिपेंट रह चुके हैं।
पिछले महीने उन्हें यूपी में बन रही फिल्म सिटी से जुड़े उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया है। तब राजू ने कहा था कि हर राज्य को हक है कि वह अपने यहां रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा दें। इसी इरादे से ही यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है। हमारा मकसद हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी से भी बेहतर जगह तैयार करना है। ताकि फिल्मकारों को एक ही जगह सारी सुविधा मिल जाए।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)