Home Uncategorized कोरोना के कारण लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू से बॉलीवुड की 11 फिल्मों की रिलीज डेट अटकी।

कोरोना के कारण लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू से बॉलीवुड की 11 फिल्मों की रिलीज डेट अटकी।

by marmikdhara
0 comment

कोरोना के दोबारा आने से सभी उद्योगों पर प्रभाव पड़ा है। इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हुई है। कोरोना की दूसरी लहर फिल्म इंडस्ट्री के लिए खतरनाक साबित हो रही है। पिछले 1 साल में लगभग दो हजार करोड़ का नुकसान झेल चुके। बॉलीवुड के अगले कुछ महीनों में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा दांव पर लगे हुए हैं। कुल 11 फिल्में जो बनकर तैयार हैं। और बड़े पर्दे पर उतरने की बाट जोह रही है।
देश में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बढ़ते जा रहे दायरे के कारण फिल्मों की रिलीज डेट फिर आगे बढ़ाई जा रही है। ऐसे में पिछले साल के नुकसान की भरपाई तो दूर, इस साल की कमाई भी मुश्किल में दिख रही है।
नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक कुछ फिल्में बड़े पर्दे पर आई। लेकिन उनका जो हश्र हुआ, उसे देख कर भी बॉलीवुड सहमा हुआ है। सिर्फ एक फिल्म “रूही” को छोड़कर बाकी कोई भी अपनी लागत तक निकालने में कामयाब नहीं हुई। सबसे बुरा हाल परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म “संदीप और पिंकी फरार” का हुआ। जो करीब 25 करोड़ की लागत में बनी और महज 35 लाख की कमाई कर पाई।

6 महीनों में 3000 करोड़ का घाटा।

ट्रेड एनालिस्ट गिरीश वानखेडे ने बताया कि 2021 में हिंदी में 50 से ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज होने की उम्मीद थी। 10,000 स्क्रीन पर यह फिल्में रिलीज होनी थी। जो कम से कम 5000 करोड़ की कमाई के आंकड़े को छू सकने का माद्दा रखती थी, लेकिन 2021 की पहली तिमाही में जो फिल्में रिलीज हुई, वह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। दूसरी तिमाही में कोरोना की इस नई लहर ने दस्तक दे दी है। जो आगे जाकर अगर कम हो जाती है। तब भी आधा साल खत्म होने तक बॉलीवुड को 3000 करोड़ के आसपास का तो नुकसान होगा ही।

रिलीज कैलेंडर बिगड़ा

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ना शुरू हो गई हैं। अप्रैल में “चेहरे”,”सूर्यवंशी” और “थलाइवी” और “बंटी बबली-2”, मई में “राधे” ,”सत्यमेव जयते-2,”बेल बाटम” और जून में ’83’ और “शमशेरा”की रिलीज डेट लगभग फिक्स हो चुकी थी, लेकिन इन्हें स्थितियां सामान्य होने तक टाल दिया गया है।

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews