बॉलीवुड अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते निधन हो गया। 52 साल के बिक्रमजीत कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि “सुबह-सुबह कोविड-19 से एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर टावर कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल किए थे। उनके परिवार और करीबीयों के प्रति दिली संवेदना।”
बता दें कि बिक्रमजीत रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे। 2003 में एक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए वह बॉलीवुड में आए। उन्होंने पेज 3, कॉर्पोरेट, आरक्षण, जब तक है जान, क्या सुपर कूल है हम, हे बेबी, प्रेम रतन धन पायो, जैसी कई फिल्मों में काम किया था। उन्हें ज्यादातर फिल्मों में आर्मी ऑफिसर या पुलिस अधिकारी के रूप में ही देखा गया था। वही टीवी सीरियल की बात करें तो वह सीरियल 24, अदालत, सियासत, ये है चाहतें, जैसे कई सीरियल में भी उन्हें देखा गया है। वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्श’ में भी अहम किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)