देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से सभी परेशान है। इस संकट की घड़ी से उबरने के लिए आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज सभी अपना अपना हर संभव योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म केट्टो पर फंड राइजिंग कैंपेन # In This Together शुरू किया है। और कोविड-19 के लिए 7 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। खास बात यह है कि इसमें अनुष्का और विराट की ओर से 2 करोड रुपए का योगदान दिया गया है।
यह कैंपेन कैट्टो पर 7 दिन तक चलाया जाएगा। और फिर इससे आई रकम ACT ग्राटंस को दी जाएगी। जो कैंपेन का इंप्लीमेंटेशन पार्टनर है। ACT टीम महामारी के दौरान ऑक्सीजन, दवाइयां, मैनपावर, वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है।
अनुष्का ने अपने कैंपेन की जानकारी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा है “हमारा देश कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ रहा है। और हेल्थ केयर सिस्टम को चैलेंज का सामना करना पड़ रहा है। अपने लोगों को सफर करते देख मेरा दिल टूट जाता है। इसलिए विराट और मैंने केट्टो के साथ फंड इकट्ठा करने के लिए # In This Together कैंपेन की पहल की है। हम सभी मिलकर संकट से निकल आएंगे। प्लीज इंडिया का सपोर्ट करने के लिए अपने योगदान के साथ आगे आए। आपका योगदान इस मुश्किल घड़ी में जिंदगी बचाने में मदद करेगा।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)