सीकर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की मौत के एक दिन बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथी कॉन्स्टेबल की मौत से लाइन में तैनात साथियों में खलबली मच गई है। खास बात यह है कि कॉन्स्टेबल को वैक्सिन की दोनों डोज लग चुकी थी। उसकी तबीयत बुधवार दोपहर में अचानक बिगड़ी गई थी। जिसके बाद उसे एसके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
25 वर्ष की कॉन्स्टेबल बनवारी लाल भींचर पुत्र फूलचंद जाट तारपुरा के नजदीक डाबर जोड़ी का रहने वाला था। बनवारी ने 2013 में पुलिस विभाग में नौकरी पाई थी। 2017 में उसकी शादी हुई थी और उसका 2 साल का बेटा है। बनवारी नवंबर में भी संक्रमित हो गया था। जिसका जयपुर और दिल्ली में इलाज होने के बाद वह रिकवर हो गया था।
बनवारी लाल नेछवा थाने से कुछ दिनों पहले ही पुलिस लाइन सीकर में तैनात किया गया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे उसकी तबीयत खराब हुई तो साथी उसे एसके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ गांव में किया गया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)