गोविंदा की मशहूर फिल्म “जिस देश में गंगा रहता है” में गोविंदा के दोस्त सन्नाटा का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए दिग्गज अभिनेता किशोर नंदलास्कर का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। वे 81 साल के थे और कोरोना महामारी से जूझ रहे थे। मंगलवार दोपहर ठाणे में उन्होंने अंतिम सांस ली। किशोर के पोते आशीष ने एक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की।
आशीष ने बताया कि “मेरे दादाजी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 अप्रैल को ठाणे के कोविड-19 सेंटर में भर्ती हुए थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। और उनका ऑक्सीजन लेवल भी तेजी से कम हो रहा था। और आज 20 अप्रैल को उसी कोविड सेंटर में दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली।”
बता दें कि अभिनेता किशोर ने पूरे फिल्मी करियर में 40 से ज्यादा फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया। इसमें हिंदी और मराठी की फिल्में शामिल है। किशोर लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते थे। बताया जाता है कि मुंबई में उनके तीन बंगले हैं। इनमें से एक में उनका परिवार रहता है, बाकी दो किराए पर हैं। उनकी लग्जरी कारों के कलेक्शन में फॉर्च्यूनर और इनोवा कारें शामिल हैं। अभिनेता के निधन पर कई किसने संवेदना बेटी और शोक जताया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)