देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर का भी खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। जहां लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से कुछ फिल्म और टीवी सीरियल्स के प्रोजेक्ट गोवा शिफ्ट हो गए थे। लेकिन अब गोवा सरकार ने भी संक्रमण में तेजी को देखते हुए फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी है।
गोवा की एंटरटेनमेंट सोसायटी ने गुरुवार को यह फैसला दिया। सोसाइटी ने कहा कि पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी पर शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। राज्य में जिन फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग अभी चल रही है। उनके क्रू और कास्ट मेंबर्स को भी जल्द से जल्द इसे खत्म करने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक ईएसजी शूटिंग को दोबारा शुरू करने के फैसले पर दोबारा तभी विचार कभी करेगी, जब राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा। इस बीच गोवा सरकार ने राज्य में धारा 144 लागू कर दी है। इसके बाद कहीं भी 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। बार और रेस्टोरेंट को भी बंद कर दिया गया है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)