मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। 2 सप्ताह तक इस महामारी से लड़ने के बाद 21 अप्रैल को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। जॉनी लाल आर माधवन स्टारर फिल्म “रहना है तेरे दिल में” गोविंदा सलमान खान स्टारर फिल्म “पार्टनर” और रितिक रोशन स्टारर फिल्म “यादें” जैसी फिल्मों के लिए काम किया था। वेस्टर्न इंडिया सिनेमैटोग्राफर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजन सिंह ने एक बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की।
एक न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत के दौरान राजन ने कहा “जॉनी लाल जी का कल मुंबई में निधन हो गया है। लॉकडाउन से पहले तक में कुछ प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे। कुछ सप्ताह पहले उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। कुछ कॉम्प्लिकेशंस भी थे। जिसके चलते उनका निधन हो गया।”
जॉनी लाल के निधन पर आर माधवन और तुषार कपूर जैसे सेलिब्रिटीज ने शोक जताया है। माधवन ने सोशल मीडिया पर लिखा है “त्रासदियों की गाथा जारी है, और हमने एक अद्भुत इंसान को खो दिया है। जो “रहना है तेरे दिल में” के डीओपी थे। जॉनी लाल सर आपकी आत्मा को शांति मिले। आपकी विनम्रता, दयालुता और प्रतिभा याद आती रहेगी। ‘रहना है तेरे दिल में’ में आपका किया हुआ बेहतरीन काम हमारे मन में बस गया और अब आप स्वर्ग के सफर पर हैं। दिल टूट गया और दुखी हूं।”
वही तुषार कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि “जॉनी सर आपकी आत्मा को शांति मिले। ‘मुझे कुछ कहना है’ तो कुछ इस तरह बनाने के लिए शुक्रिया, जो आज भी वैसे ही ताजा है।”
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)