Home DesignInteriors खाटूश्यामजी में होगी अब हाईटेक प्रणाली

खाटूश्यामजी में होगी अब हाईटेक प्रणाली

by marmikdhara
0 comment

सीकर – कोरोना काल के पश्चात अब शीघ्र ही बाबा श्याम का दरबार खोला जाएगा | इस हेतु जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी जल्द ही तिथि की घोषणा करने वाले हैं | नई व्यवस्था के अनुसार अब दर्शन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किए जाएंगे | बताया जा रहा है कि अधिकतम 200 श्रद्धालु 1 दिन में दर्शन कर सकेंगे | श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक के अनुसार दर्शन के लिए कमेटी की वेबसाइट पर आधार कार्ड से पंजीयन कराना होगा | जिसके पश्चात दर्शन हेतु समय अलॉट किया जाएगा | पंजीकृत श्रद्धालु मेला ग्राउंड स्थित काउंटर पर टोकन दिखाकर मंदिर में आ सकेंगे | यह भी बताया जा रहा है कि 10 वर्ष से कम और 65 साल से अधिक आयु के लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा | वर्तमान में कोरोना महामारी के पश्चात अब मंदिर कमेटी द्वारा हाईटेक व्यवस्था की जा रही है जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो |

भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews