बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कैरियर किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं है। अक्षय कुमार जमीन से लेकर आसमान तक का सफर तय कर चुके हैं। बॉलीवुड में आने से पहले बैंकॉक के रेस्तरां मैं शैफ और बेटर तक का काम कर चुके हैं। वहीं बॉलीवुड में 90 के दशक में आने के बाद अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग का ऐसा जादू दिखाया जो आज तक बरकरार है। आज की इस लेख में हम आपको अक्षय कुमार से जुड़े कुछ तथ्य बताते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार को टाइपकास्ट यानी एक जैसे रोल्स करने से नफरत है। अक्षय के अनुसार वे अपना फैन बेस इसलिए ही बरकरार रखने में कामयाब हो सके क्योंकि उन्होंने एक सा रोल करने की अपनी छवि को सही समय पर तोड़ दिया था, अक्षय के अनुसार 90 के दशक में उन्हें सिर्फ एक्शन बेस्ट रोल्स ही ऑफर होते थे। जिन्हें कर करके वह एक समय बाद ऊब गए थे, अक्षय की माने तो फिल्म “हेरा फेरी” से उन्हें अपनी एक्शन हीरो वाली इमेज तोड़ने में फायदा मिला था।
अक्षय भले ही एक्शन, कॉमेडी या ड्रामा जैसे सब्जेक्टस पर फिल्में करके दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं लेकिन उन्हें हॉरर फिल्में खासी पसंद है। शायद यही वजह है कि हाल ही में आई फिल्म “लक्ष्मी” में उनकी जबरदस्त एक्टिंग स्किल दर्शकों को देखने को मिली थी।
अक्षय कुमार को वर्कआउट करना बेहद पसंद है। उनका मानना है कि वर्कआउट उतना ही ठीक है। जिससे शरीर को कोई नुकसान ना पहुंचे।
आज अक्षय बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड़ एक्टर है। लेकिन खिलाड़ी कुमार की पहली सैलरी महज 5500 रुपए थी। अक्षय को यह इनकमिंग मॉडलिंग असाइनमेंट से हुई थी। जो कि एक फर्नीचर शोरूम के लिए था।
अक्षय कुमार के पास आज एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पहली गाड़ी कौन सी थी? जी नहीं अक्षय कुमार की पहली गाड़ी बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज़ नहीं थी बल्कि एक फिएट कार थी।
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)