बांदीकुई(दौसा)अनंतवाडा गांव के समीप एक खुले बोरवेल में ऊंट गिर गया जिसे ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया गया। जानकारी के अनुसार बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र के
अनंतवाड़ा गांव के समीप एक खुले बोरवेल के पास मिट्टी के कटाव के चलते बोरबेल में ऊंट के गिर जाने की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को लगी जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सरपंच नरेश सिसोदिया को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से रस्सों की सहायता से ऊंट को बोरवेल से बाहर निकाला गया।इस दौरान सरपंच के द्वारा पशु चिकित्सालय में भी इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पशु चिकित्साकर्मी भी मौके पर पहुंचे ओर ऊंट का उपचार किया गया, जानकारी के लिए बता दें कि लगातार खुले बोरवेल हादसों को न्योता दे रहे हैं बीते दिनों बांदीकुई के जस्यापाड़ा गांव में भी डेढ वर्षीय बालिका भी बोरवेल में गिर गई थी जिसे प्रशासन ने सकुशल बाहर निकाल लिया था।
जितेन्द्र कुमार देव (मार्मिक धारा) संवाददाता बांदीकुई दौसा
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)
www.marmikdhara.in
www.marmikdhara.com