प्रदेश में चल रहे मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच शायराना वार पलटवार चल रहा है। शुरुआत मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा के ट्वीट से हुई। कल लोकेश शर्मा ने ट्वीट कर मौजूदा सियासी घटनाक्रम पर तीर तुक्को पर इशारों में तंज कसा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस पर आज शायराना जवाब देकर उसी अंदाज में तंज कसा।
गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने लिखा तीर तुक्के, अटकलें, गहमागहमी बनी हुई, लो सावन भी शुरू हो गया, पर बारिश का अभी पता नहीं। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जवाबी ट्वीट किया बादल बिजली और बारिश दहशत लेकर आएगी, बनकर बाढ़ का कहर देखना, यह तने हुए महलों को दफन कर जाएगी। राठौड़ के इस तंज को लोकेश शर्मा ने फिर उसी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा बुलंद महलों नीवें हैं इतनी गहरी, दफन तो दूर, दरार तक नहीं आएगी।
शायराना वार-पलटवार के पीछे छिपे हैं कई सियासी मर्म-
मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा और उपनेता प्रतिपक्ष में मौजूद सियासी घटनाक्रम पर इशारों ही इशारों में एक दूसरे पर तंज कसे हैं। माना जा रहा है कि लोकेश शर्मा ने पहले ट्वीट में नाम लिए बिना मंत्रिमंडल फेरबदल में पायलट खेमे को तवज्जो देने की अटकलों पर तंज कसते हुए सावन में बारिश नहीं होने की आड़ लेकर अब तक कोई प्रगति नहीं होने पर तंज कसा है। उधर उप नेता प्रतिपक्ष ने गहलोत पायलट ख़ेमों की आपसी लड़ाई से कांग्रेस को हो रहे नुकसान और आगे ऐसी सुनामी आने की तरफ इशारा करके पलटवार किया है। फोन टैपिंग केस में लोकेश शर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने के बाद पूछताछ का नोटिस दिए दिया है। 6 अगस्त को हाईकोर्ट में केस की सुनवाई है। राठौड़ ने उस केस की तरफ भी इशारा किया है। उधर लोकेश शर्मा ने भी शहरों में खुद के सियासी रसूखखात की बात कही है। सियासी हलकों में मुख्यमंत्री के ओएसडी और उप नेता प्रतिपक्ष की ट्विटर पर यह शायराना भिड़ंत चर्चा का विषय बनी हुई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)