मशहूर प्रोड्यूसर डायरेक्टर राजकुमार कोहली के छोटे बेटे रजनीश कोहली का निधन हो गया है। जुहू स्थित घर पर मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। रजनीश मात्र 44 साल की उम्र में ही इस जहां को अलविदा कह गए। हालांकि उनके बारे में इंडस्ट्री में कम ही लोग जानते थे। वह दिव्यांग थे। किडनी फेल हो जाने की वजह से उनकी मौत हुई।
एक्टर अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश कोहली को प्यार से लोग गोगी कहकर पुकारते थे। अरमान कोहली के लिए वह भाई से ज्यादा बेटे की तरह थे। रजनीश की जिम्मेदारी अरमान कोहली के कंधों पर ही थी। रजनीश के गुजर जाने के बाद अरमान बेहद शोक में है। वह मंगलवार से गुमसुम अपने कमरे में बंद हैं। रजनीश कभी भी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहे हैं। सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही रजनीश के बारे में जानते थे। सुपर स्टार धर्मेंद्र, सिंगर मिका सिंह और सुनील शेट्टी जैसे कुछ ही ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी है, जिन्हें रजनीश से मिलवाया गया था।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)