जयपुर – संभागीय आयुक्त द्वारा जयपुर जिले के कई भागों में आज शाम से लेकर 1 नवंबर की रात तक इंटरनेट बंद किए जाने के आदेश दिए गए हैं | उक्त आदेश गुर्जर आंदोलन को देखते हुए दिए गए हैं | विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोटपुतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर और जमवारामगढ़ में इंटरनेट बंद किया जाएगा| गुर्जरों ने अब एलान कर दिया है कि 1 नवंबर को वह चक्का जाम करेंगे | ऐसे में तमाम बड़े हाईवे को जाम किए जाने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है | जिन इलाकों में इंटरनेट बंद करने की घोषणा की है वे गुर्जर बहुल इलाके हैं | पूर्व में भी जब-जब गुर्जर आंदोलन हुआ है तो इन इलाकों में काफी हिंसा की खबरें आई थी | बताया जा रहा है कि आंदोलनों में इंटरनेट के जरिए सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है और लोगों की भावनाओं को भड़काया जाता है | इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है | बताया जा रहा है कि अब गुर्जर आंदोलन में बातचीत की सारी उम्मीदें खत्म हो गई है | गुर्जर आंदोलन के प्रमुख नेता किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा 1 नवंबर को आंदोलन किए जाने की घोषणा के बाद प्रशासन भी अब पूरी तरीके से तैयारी कर रहा है कि कम से कम हिंसा हो और जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े | इस हेतु सरकार ने 30 कंपनियां जिसमें दो रैपिड एक्शन फोर्स और 8 सीआरपीएफ भारत सरकार से मांगी है | अब देखना यह है कि सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए किस तरह की व्यवस्था करती है|