उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड गैंगस्टर अतीक के बेटे अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। एनकाउंटर झांसी में एसटीएफ के द्वारा किया गया। इन दोनों बदमाशों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक इन दोनों के पास से विदेशी हथियार भी मिले हैं।
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल के मर्डर के बाद से ही यह दोनों फरार चल रहे थे। एसटीएफ लगातार इन्हें ट्रेस कर रही थी। झांसी में इनकी लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया।
असद के एनकाउंटर की खबर उस समय सामने आई जब प्रयागराज कोर्ट के अंदर अतीक अहमद की रिमांड पर सुनवाई चल रही थी। अतीक अहमद को मंगलवार को साबरमती की जेल से प्रयागराज कोर्ट लाया गया था। उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस को दोनों से उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ करनी है।
उमेश पाल मर्डर में असद का नाम और सीसीटीवी फुटेज के सबूत मिले थे। अतीक और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा है।