अपहरण, वसूली और गैंगवार में शामिल गैंगस्टर रिश्ते में लगने वाली 19 साल की भतीजी के साथ पिछले 8 साल से दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची को डरा धमका कर चुप भी रखा। जब पीड़िता के परिजनों ने मोबाइल पर दोनों की चैट देखी तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद थाने पर पीड़िता ने बयान दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ ओमा ठेहट उर्फ जीवण जाट को पोस्को एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सीकर से उद्योग नगर थाने इलाके का है। आरोपी ओमप्रकाश राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट का राइट हैंड और चचेरा भाई है। वह रिश्ते में लगने वाली भतीजी के साथ पिछले 8 साल से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता के बयान में बताया कि जब वह 11 साल की थी उस समय अकेले कमरे में उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया गया था।
पीड़िता का कहना है कि इस बारे में वह तब जानती भी नहीं थी। इसके बात तो वह मौका देखकर ऐसा करने लगा। जब उसने घरवालों को शिकायत करने की बात कही तो डराया धमकाया। चाचा सबके सामने तो अच्छे से पेश आता, लेकिन जैसे ही अकेली मिलती वह शैतान हो जाता था।
बता दें कि ओमा ठेहट शातिर अपराधी है। राजू ठेहट की पूरी गैंग को ओमा ही संभालता है। रानोली थाने का हिस्ट्रीशीटर ओमा का गांव बराल है। बलवीर बानूड़ा हत्याकांड में मास्टरमाइंड ओमा ही था। वहीं, सदर थाना अधिकारी पुष्पेंद्र पर हमला करने वाला भी ओमा ही था। इस मामले में वह फिलहाल जमानत पर है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)