वार्ड में लाइट लगाने को लेकर चेयरमैन के पति और बीजेपी पार्षद के बीच हुई तू-तू मैं-मैं-
वार्ड में लाइट लगाने को लेकर सोमवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में लाइट समिति चेयरमैन रश्मि सैनी के पति और पार्षद दिनेश कावंट के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। ग्रेटर नगर निगम की ओर से प्रत्येक वार्ड में 100 रोड़ लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया था। एक महीना गुजर जाने के बाद भी पार्षद कावंट के वार्ड 26 में से एक भी लाइट नहीं लगी, तो वे लाइट समिति चेयरमैन से मिलने निगम ऑफिस आ गए।
चेयरमैन के कार्यालय में गए तो वहां पर चेयरमैन नदारद मिली, और उनकी जगह सीट पर उनके पति बैठे हुए थे। पार्षद कावंट के लाइटों के बारे में बातचीत शुरू करते ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच पार्षद में चेयरमैन पति से कहा कि चेयरमैन की कुर्सी पर आप किस अधिकार से बैठे हो। मामला बढ़ता देख कर लोगों ने मामले को शांत कराया।
आसपास के वार्डों में लगाई लाइटें, लेकिन मेरे वार्ड को छोड़ा-
बीजेपी पार्षद दिनेश कांवट ने लाईट समिति चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे आस-पास के वार्डों में लाइट लगा दी गई है। लेकिन मेरे वार्ड को छोड़ दिया गया। जिन वार्डों में 100 लाइनें लगानी थी, वहां भी 84 लाइटें ही लगाई गई है। जब चेयरमैन से लाइटों की मांग को लेकर मिलने गया तो, उनके पति राजेंद्र कारोडि़या बैठे मिले। हमने उनसे बातचीत की तो वे बोले, मुझे क्यों बोल रहे हो, लाइटों के बारे में। जब चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने के बारे में पूछने लगे तो, उठकर दूसरी जगह बैठ गए।
लाइट समिति चेयरमैन के पति राजेंद्र कारोडि़या ने बताया कि लाइटों को लेकर पार्षद मिलने आए थे। अभी दो-तीन दिन से कंपनी ने काम बंद कर रखा है। लाइट की समस्या बताई तो, मैंने कहा कि चेयरमैन अभी बाहर गई हुई है उनको बताना।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)