Home News चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

by marmikdhara
0 comment
Two perople in Japur are arrested for bikes theft

चोरी के आरोप में दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

जयपुर- हरमाड़ा पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे दो चार पहिया वाहन और आठ बाइके भी बरामद की गई I आरोपियों द्वारा चोरी के 5 पशु भी बरामद करा दिए गए हैं | पुलिस के अनुसार कृषि अनुसंधान केंद्र के सामने खेरवाड़ी पुरानी बाईपास पर एक कार और पिकअप में चोरी के पशु होने की मुखबिर द्वारा सूचना मिली | जिस पर पुलिस द्वारा जब कार्यवाही की गई तो इस बात की पुष्टि हुई| पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों के साथ दो व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया I जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए | सूत्रों के अनुसार आरोपियों के नाम रामदयाल जाट और मुकेश बाबरिया है| फरार आरोपी शंकर बावरिया और राजेंद्र बताए जा रहे हैं I आरोपी वाहन की नंबर प्लेट बदलकर कार्यवाही करते थे I

भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews