रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि मकान की छत की चादर से लकड़ी हटाने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। जिसमें बड़े भाई भोलाशंकर ने अपने छोटे भाई कमल पर पत्थर से हमला कर दिया। इलाज के दौरान छोटे भाई कमल ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक कमल तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह रावतभाटा में प्लांट में काम करता था। जबकि उसके दो बड़े भाई कालू वह उससे छोटा भोलाशंकर रामगंजमंडी में रिछडियां गांव में रहता था। 26 मई को कमल रावतभाटा से अपने गांव रिछड़िया आया था। कमल ने उसे मकान की छत की चादर से लकड़ी हटाने के लिए बोला। भोलाशंकर ने लकड़ी नहीं हटाई। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। इससे उनमें झगड़ा हो गया। भोला ने कमल के लात मारी। जिससे कमल चादर से नीचे गिर गया।
कमल को लात मारने के बाद भी भोलाशंकर नहीं रुका। गुस्से में उसने वहीं पास में पड़े पत्थर को उठाकर कमल के सिर पर मार दिया। इस हमले में कमल के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। बाद में उसे घायल अवस्था में रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर वहां से झालावाड़ रेफर कर दिया गया। दूसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बड़े भाई कालू ने हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)