जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले कोकेरनाग के वाइलू में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को घेराबंदी कर ली थी। दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवाबी कार्रवाई में तीनों को मार गिराया गया।
6 मई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादी मारे गए थे और एक अन्य आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया था।
इससे पहले 4 मई को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के नाथीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।
नाथीपोरा इलाके में मारे गए आतंकवादियों में से एक पिछले महीने हुई दो पार्षदों की हत्या में शामिल था। पिछले महीने सोफिया के हादीपोरा में ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए थे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)