जयपुर एयरपोर्ट सोने की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। रोज नए-नए तरीके से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक 42 साल का व्यक्ति दुबई से सोने को पेपरवेट के रूप में बदलकर उसे मुंह में छिपाकर लाया। चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया। कस्टम ने उस व्यक्ति के पास से 8.25 लाख रुपए मूल्य का 175 ग्राम सोना बरामद किया।
कस्टम विभाग के आयुक्त डॉ सुभाष अग्रवाल निर्देशन पर अतिरिक्त आयुक्त एम एल शेरा और उनकी टीम ने दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा। आयुक्त सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर एयरपोर्ट लौटा था। उस व्यक्ति के ट्रॉली बैग को जब स्कैन किया तो उस ट्रॉली बैग के चारों ओर वायरिंग में मैटेलिक कलर का तार लगा हुआ था। इसे जब निकाल कर चेक किया तो यह सोने का निकला, जिसका वजन लगभग 117 ग्राम था।
आयुक्त ने बताया कि जब व्यक्ति से सोने के संबंध में पूछताछ की जा रही थी तो वह मुंह से बोल नहीं पाया। और शक होने पर उसकी जांच की तो उसके मुंह से 58 ग्राम सोने का पेपरवेट नुमा गोला निकला। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यात्री दिल्ली का रहने वाला है। और वहां एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। उसने बताया कि किसी काम से वह दुबई गया था तो वहां सस्ता सोना मिला, जिसे वह अपने निजी उपयोग के लिए इस तरह चोरी-छिपे लेकर आया। हालांकि सोने की वैल्यू 20 लाख से कम होने के कारण कस्टम विभाग ने उसे छोड़ दिया और पकड़ा गया सोने को जप्त कर लिया गया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)