जयपुर – हाल ही में जिस तरह से जयपुर और जोधपुर में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उससे मुख्यमंत्री काफी चिंतित नजर आ रहे हैं | उनके द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को एक अहम बैठक ली | जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर भी खासे चिंतित हैं | उन्होंने आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि कोरोनावायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के हर संभव प्रयास किए जाएं | संक्रमित लोगों पर निगरानी किया जाना आवश्यक है | सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जावे | इसके अलावा उनके द्वारा बताया गया कि अधिक संक्रमित इलाकों में 2 दिन का कर्फ्यू लगाए जाने पर विचार किया जा सकता है | गहलोत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए जयपुर और जोधपुर में कोरोना के मामले की समीक्षा कर रहे थे| उनका कहना था कि मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी नहीं बनाए रखने और स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन नहीं किए जाने पर यदि आवश्यक हुआ तो अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया जा सकता है ताकि आम व्यक्तियों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके |
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विवाह समारोह इत्यादि में गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर त्वरित कठोर कार्यवाही की जावे जिससे जनता को उक्त गंभीर बीमारी से बचाया जा सके | इसके अलावा उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया है कि खांसी जुकाम होने पर जांच में तेजी लाई जाए |
भानु प्रकाश शर्मा (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)