शहर में एक फ्लैट लेकर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे 2 सटोरियों को श्याम नगर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 14 मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की दक्षिण जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर हुई। एसीपी गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयंत शर्मा सीकर जिले के बलारा लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है। और दूसरा आरोपी कैलाश मीणा बरखेड़ा की ढाणी, चाकसू, का रहने वाला है। यह दोनों जयपुर के श्याम नगर इलाके में कटेवा नगर में फ्लैट में रह रहे थे। इस फ्लैट नंबर 273 में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस सनराइज हैदराबाद के बीच चल मैच पर सट्टा लगा रहे थे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीएसटी प्रभारी रामकिशन विश्नोई और श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा ने फ्लैट पर छापा मारा। यहां से दोनों सटोरियों को पकड़ा। इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन, एक एलईडी, एक लैपटॉप, एक वाईफाई मॉडेम बरामद किया गया। इसके अलावा एक डायरी भी बरामद की गई है, जिसमें आईपीएल मैचों पर लगाए सट्टों का लाखों रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)