107
- जयपुर शहर के मानसरोवर शिप्रा पथ इलाके में थड़ी मार्केट स्थित सेक्टर 23 में आरएएस अफसर की बहन विद्या देवी की लूटपाट के इरादे से बंधक बनाकर हत्या की गई।
मृतका विद्या देवी सरकारी टीचर थी, और घर मे अकेली रह रही थी। उनके छोटे भाई युगांतर शर्मा आरएएस है। अभी जयपुर शहर के एसडीएम है।
मृतका विद्या देवी सेक्टर 23 मानसरोवर में अकेली रहती थी, वह उनके बच्चे भोपाल में रहते हैं।
जयपुर शहर में अज्ञात बदमाशों ने आरएएस अफसर की बहन की बंधक बनाकर हत्या कर दी। वारदात शहर के मानसरोवर में शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर 23 मे सोमवार को हुई। वारदात का पता चलने पर शिप्रापथ थाना पुलिस सहित डीसीपी हरेंद्र महावर मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। वहीं पुलिस ने शव को साकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।पुलिस ने यह पूरी वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका जाहिर की है। हालांकि अभी अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात में लूट हुई है या नहीं। प्रारंभिक जानकारी में यही पता चला कि मृतका विद्या देवी सेक्टर 23 मैं अकेली रहती थी।
सुबह 7:00 बजे अंतिम बार दिखी महिला- जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:00 बजे विद्या देवी को आस-पड़ोस के लोगों ने घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था। उसके बाद गाय को चारा डालने भी गई थी। फिर उनको घर के बाहर नहीं देखा गया।
विद्या देवी जयपुर में गुर्जर की थड़ी स्थित एक सरकारी स्कूल में टीचर थी। जो रोज सुबह अपने सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल की फोटो की डीपी लगाती थी। आज सुबह डीपी अपडेट नहीं होने पर ऑफिस स्टाफ ने कॉल कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा तो पड़ोस में रहने वाले राजेश जैन को फोन किया। जिसे विद्या देवी से बात कराने के लिए कहा। दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी राजेश जैन ने अपने बेटे को मकान के ऊपर की छत से घर में जाकर देखने के लिए कहा, जहां महिला रेलिंग से बंधी मृत पड़ी थी।जानकारी के अनुसार महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे। सौल का रस्सी के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। यह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब विद्या देवी के भाई योगेंद्र शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। लेकिन मर्डर करने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)