ऑनलाइन ठगी कर रुपए हड़पने के लिए साइबर अपराधी रोजाना नए नए तरीके अपना रहे हैं। जयपुर साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में सामने आया है। जहां बदमाशों ने मोबाइल फोन पर केवाईसी सूचना अपडेट कराने के बहाने एक व्यक्ति से उनके मोबाइल में एक एप डाउनलोड करवाया और 5 मिनट में 1 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर खाता से निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के मुताबिक ठगी की वारदात बी ब्लॉक गोकुल वाटिका में रहने वाले दिनेश चंद जैन के साथ हुई। दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति ने उनको फोन किया। उसने खुद को बैंक एजुकेटिव बताकर उनके मोबाइल पर केवाईसी सूचना अपडेट करने के बहाने बातचीत की। जिसमें ठग ने दिनेश चंद को उनके मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। बातों में आ दिनेश ने वैसा ही किया।
दिनेश चंद के मुताबिक ठग ने फोन पर बातचीत में केवाईसी अपडेट चार्जेस के लिए उनके खाते में 10 रूपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने को कहा। झांसे में आकर दिनेश चंद्र ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके महज 5 मिनट बाद उनके खाते से पहले 45000 फिर 10,000 और फिर इसके बाद 50000 रूपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर बदमाशों ने पैसे निकाल लिए।
बदमाशों ने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से दिनेश चंद को फोन किया। यह नंबर पुलिस को बताए गए हैं। अब साइबर सेल की मदद से पुलिस आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि ऑनलाइन ठगी से जुड़ी यह गैंग ज्यादातर बाहरी राज्यों से वारदात करती है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)