राजधानी जयपुर के बनीपार्क इलाके में झोटवाड़ा रोड पर पावर हाउस चौराहे के पास मंगलवार को एक कार में पुलिस कांस्टेबल का शव मिला। शव का कुछ हिस्सा जिसमें दोनों हाथ और चेहरा जला हुआ था। सूचना मिलने पर बनीपार्क थाना पुलिस मौके का मुआयना करने पहुंची। और शव को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया। जहां बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि कांस्टेबल की मौत कार में ही साइलेंट हार्ट अटैक से हुई होगी और शरीर के कुछ हिस्से सनबर्न से झुलस गए होंगे। वहीं दूसरी और परिजनों ने अज्ञात लोगों पर कांस्टेबल की हत्या का आरोप लगाया है।
बनीपार्क पुलिस के अनुसार मृतक 38 वर्षीय चंद्रपाल चौधरी मूल रूप से भरतपुर जिले के महरावर का रहने वाला था। वह जयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल चालक के पद पर था। वह सरकारी क्वार्टर में रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 7 बजे वह अपनी स्विफ्ट कार लेकर घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था और उसके बाद घर नहीं पहुंचा। सोमवार रात को ही करीब 12 बजे उसकी अंतिम बार फोन पर परिजनों से बात हुई थी। मंगलवार को वह घर नहीं पहुंचा तब जयपुर में मौजूद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी।
मंगलवार रात 11 बजे झोटवाड़ा रोड पर पावर हाउस चौराहे पर करनी चारण छात्रावास के पास कॉन्स्टेबल चंद्रपाल की कार खड़ी होने की सूचना मिली। तब चंद्रपाल सिंह के परिजन और बनीपार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कार में चंद्रपाल मृत हालत में ड्राइवर सीट पर था। उसके दोनों हाथ और चेहरे की चमड़ी जली हुई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचा दिया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)