राजस्थान को केंद्र सरकार से समय पर वैक्सीन नहीं मिलने के कारण हर दूसरे तीसरे दिन वैक्सीनेशन प्रोग्राम बंद करना पड़ रहा है। जिस दिन वैक्सीन सेंटर आती है। उस दिन लोगों में इसे लगाने को लेकर जबरदस्त मारामारी मच जाती है। जयपुर सेंटर पर आज सुबह ऐसा ही कुछ देखने को मिला। प्रताप नगर सेक्टर 6 श्योपुर रोड स्थित डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में लगी महिलाओं ने हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस से समझाइस के बाद मामला शांत हुआ।
वैक्सीन की डोज नहीं मिलने के कारण लोगों को हो रही परेशानी-
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सेंटर पर करीब 3 दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। आज अधिकांश वे लोग जिनके दूसरी डोज लगनी थी, वे सेंटर पर पहुंचे। सुबह करीब 8 बजे से लोगों की लाइन डिस्पेंसरी में लग गई। यहां स्टॉक सुबह करीब 10 बजे पहुंचा। लेकिन जैसे ही रजिस्ट्रेशन का नंबर आया लाइन में लगी कुछ महिलाओं और पुरुषों में बहस हो गई। महिलाएं अलग से लाइन लगाने की बात कहकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाने लगी। इधर पुरुषों के साथ लाइन में खड़े लोग और उनके साथ में ही कुछ दूसरी महिला इसका विरोध करने लगी। देखते ही देखते हंगामा हो गया। इसके बाद डिस्पेंसरी के प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों को समझाया और मामला शांत करवाया।
केवल आज का स्टॉक बचा है, कल से फिर क़िल्लत शुरू-
प्रदेश में वैक्सीन की स्थिति देखे तो केवल आज का ही स्टॉप बचा हुआ है। 2 दिन पहले 20 जुलाई को प्रदेश में 2.60 लाख वैक्सीन की डोज आई थी। यह सभी डोज बुधवार को जिलेवार आवंटित कर दी गई। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में 2.54 लाख लोगों को डोर लगी। इसमें कुछ स्टॉक पहले का भी शामिल है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो केवल आज का ही स्टाॅक बचा हुआ है। आज केंद्र सरकार से वैक्सीन नहीं मिली तो, फिर प्रदेश में कई सेंटर पर वैक्सीनेशन बंद करना पड़ेगा।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)