राजस्थान में महिलाओं और युवतियों के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जयपुर स्थित भट्टा बस्ती इलाके में भी सामने आया है। इसमें पीड़िता युवती को घरेलू कामकाज के बहाने घर बुलाकर युवक देह शोषण करता रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तब परिजनों को पता चला तो मामला पुलिस तक पहुंचा। इस संबंध में युवती की मां ने भट्टा बस्ती थाने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट में पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ माह पहले उनकी बेटी को इलाके में रहने वाले 18 वर्षीय आबिद ने घर पर झाड़ू पोछा लगाने के बहाने बुलाया। उसे अकेला पाकर आबिद की नियत बिगड़ गई और उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। मां का आरोप है कि मुझे व मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवक डरा रहा है।
इसके बाद आरोपी युवक पीड़िता को ब्लैकमेल कर बुलाता रहा और उसका देह शोषण करता रहा। इस बीच युवती चुपचाप सहती रही। अब पीड़िता गर्भवती हो गई है तब इस मामले का परिजनों को पता चला। पीड़िता से पूछने पर उसने अपनी आपबीती मां को बताई। तब पीड़िता की मां ने आबिद नाम के युवक के खिलाफ भट्टा बस्ती थाने में जाकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)