बॉलीवुड मूवी “सिर्फ तुम” में “एक मुलाकात जरूरी है सनम” और फिल्म “हिना” में “देर ना हो जाए” सुपरहिट गीत गाने वाले जयपुर के कव्वाल फरीद साबरी बुधवार को दुनिया से अलविदा कह गए। मंगलवार देर रात घर पर तबीयत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि फरीद साबरी की निमोनिया बिगड़ने से मौत हुई है। आज दोपहर को घाटगेट के मिस्कीन शाह कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
फरीद साबरी उनके भाई अमीन साबरी और उनके पिता सईद साबरी की पहचान साबरी ब्रदर्स के नाम से देश और दुनिया में कव्वाली गाने वालों में मशहूर थी। वे जयपुर के रामगंज इलाके में चौकड़ी गंगापोल में परिवार के साथ रहते थे। फरीद साबरी ने ही अपने पिता सईद साबरी और लता मंगेशकर के साथ मिलकर फिल्म हिना के लिए कव्वाली “देर ना हो जाए” गीत गया था।
फरीद साबरी के भाई अमीन साबरी ने बताया कि फरीद साबरी की तबीयत कल रात को ही बिगड़ी थी। आनन-फानन में फरीद साबरी को एक जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक डायबिटीज की वजह से फरीद साबरी की किडनी और फेफड़ों पर काफी असर हुआ था। उनका निमोनिया बिगड़ गया था। उनके पार्थिव शव को जयपुर में उनके पैतृक निवास रहे मथुरावालों की हवेली पर लाकर रखा गया।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)