वंदे मातरम सर्किल के पास मानसरोवर में रॉयल रिसोर्ट नाम के एक होटल में पूल पार्टी के दौरान हंगामा हो गया। रिसोर्ट में तेज डीजे पर युवक युक्तियां फुल डांस कर रहे थे। पार्टी के दौरान पूल में दूसरे युवक के आने पर उसके साथ पार्टी कर रहे अन्य लड़कों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गई । उसे पानी में डूबोने की कोशिश की गई । होटल कर्मचारियों के बीच-बचाव के बाद उस युवक को होटल के बाहर भेजा। मामले की जांच पुलिस कर रही है। सीकर निवासी राजेश स्वामी (26 ) पुत्र भागीरथ स्वामी ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
“होटल के बाहर भी हुई मारपीट:-“
राजेश के होटल के बाहर आते ही तीन युवक डंडे और सरियों के साथ होटल से बाहर निकल आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे राजेश का सिर फट गया और दांत टूट गए। वहां पर इस घटना को देखकर भीड़ जमा हो गई। तब पुलिस की गाड़ी को आता देख युवक भाग गए। युवक की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है। तथा रिसोर्ट बालों से युवकों के बारे में जानकारी ली जा रही है। जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी।
विकास शर्मा (मार्मिक धारा)