राजधानी जयपुर के जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल से बाहर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। स्कूल के बाहर हंगामा करने वालों में स्कूल के बच्चों के अभिभावक थे। स्कूल प्रबंधन की ओर से ऑफलाइन परीक्षा करवाने के फैसले के खिलाफ अभिभावक वहां पहुंचकर हंगामा करने लगे।
असल में पिछले दिनों माहेश्वरी पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूल प्रबंधन ने फैसला किया कि वे ऑनलाइन परीक्षा के बजाय ऑफलाइन परीक्षा कराने जा रहे हैं। इसलिए बच्चों को स्कूल भेजना होगा। अभिभावक नहीं चाहते कि बच्चे स्कूल जाएं, क्योंकि देश में कई राज्यों में लगातार कोरोना फैल रहा है। ऐसी स्थिति में वे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करने लगे। अभिभावकों का कहना है कि अगर बच्चे परीक्षा देने स्कूल आते हैं, तो उन्हें कोरोना होने का खतरा बना रहेगा और वे नहीं चाहते कि बच्चों में कोरोना फैसले। इसी को देखते हुए वह ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच वार्ता जारी है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)