जयपुर के रामगंज में बदमाशों ने केनरा बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़ कर ले जाने का प्रयास किया। एटीएम के सामने ही ई रिक्शा वाले ने आवाज सुनकर एटीएम को तोड़ते हुए बदमाशों को देख लिया। जैसे ही पुलिस पहुंची तो बदमाश भाग लिए। पुलिस ने करीब 2 घंटे तक बदमाशों का पीछा किया। बदमाश गलियों से निकल कर फरार हो गए। एटीएम में करीब 35 हजार रुपए ही थे। फिलहाल जयपुर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
ई-रिक्शा वाले की सजगता से घटना को अंजाम न दे सके बदमाश-
रामगंज थाना अधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि घाट गेट के पीछे धोसियों का मोहल्ला में केनरा बैंक का एटीएम है। सोमवार रात करीब 3 बजे एटीएम में करीब तीन चार बदमाश आए। उनके हाथ में कुल्हाड़ी लगी हुई थी। एटीएम के अंदर जाकर बॉक्स को काटने लगे। एटीएम के पास में ही कुछ ई रिक्शा वाले बैठे हुए थे। एटीएम के अंदर से आवाजों को सुनकर वे पास पहुंचे। उन्होंने बदमाशों को एटीएम को कुल्हाड़ी से काटते हुए देख लिया। ई रिक्शा वालों ने तुरंत पुलिस को कॉल कर सूचना दी। एटीएम को तोड़ने की सूचना मिलने पर गश्त कर रही रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ी लेकर फरार होने गए।
एटीएम को तोड़ने के बाद भागे बदमाशों का ई रिक्शा वालों ने भी पीछा किया। वह किस तरफ से निकल कर भागे, ई रिक्शा वालों ने पुलिस को बताया। तब तक पुलिस की 4 गाड़ियां भी आ पहुंची। करीब 2 घंटे तक पुलिस की टीम बदमाशों का पीछा करती रही। बदमाश गलियों से निकल कर भाग गए। रामगंज इलाके में पुलिस बदमाशों की तलाश में घूमती रही, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका।
एटीएम की फुटेज निकाल रहे बैंक कर्मी-
एटीएम को तोड़ने की सूचना मिलने पर केनरा बैंक के मैनेजर भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एटीएम में करीब 35 हजार रुपए ही थे। एटीएम के सर्वर से वह बदमाशों का फुटेज निकाल रहे हैं। केनरा बैंक के मैनेजर रामगंज पुलिस को वारदात की रिपोर्ट भी दर्ज करवा रहे हैं। हालांकि ई रिक्शा वालों की सजगता से ही बड़ी वारदात होने से बच गई।
3 दिन पहले भी एटीएम खोलते पकड़े गए थे बदमाश-
खोनागोरियन पुलिस ने शनिवार रात को भी एटीएम को खोलते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। प्लास व पेचकस से एटीएम को खोल रहे थे। तभी पुलिस की टीम गस्त करते हुए वहां पहुंच गई। चिंता की बात यह है कि उन्होंने यूट्यूब व इंटरनेट पर एटीएम को खोलने की जानकारी ली। इसके बाद में एटीएम को तोड़ने पहुंचे।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)