जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के बेनाड रेलवे ट्रैक के पास रिद्धि सिद्धि नगर में रविवार शाम अचानक सड़क उखड़ जाने से आसपास के इलाके में दहशत मच गई। लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना देने के बाद आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया। जहां से सड़क उखड़ी है, उस जगह एक तरफ गैस पाइपलाइन है और दूसरी तरफ सीवर लाइन डली हुई है। पुलिस ने GAIL गैस पाइपलाइन अधिकारी व नगर निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाया। बड़ा हादसा होने की आशंका पर 2 दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों व सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
बेनाड रेलवे स्टेशन के पास रिद्धि सिद्धि नगर में सड़क में दरारें आ गई और सड़क अपने आप उखड़ गई। पुलिस के पहुंचने के बाद पता लगा कि एक तरफ गैस पाइपलाइन है और दूसरी तरफ सीवर लाइन है। तब GAIL गैस पाइपलाइन व नगर निगम अधिकारियों की निगरानी में वहां पर खुदाई करवाई जा रही है। लेकिन अभी तक मामला स्पष्ट नहीं हुआ है।
आखिर सड़क कैसे उखड़ी, नगर निगम प्रशासन व गैस अधिकारी इसकी बारीकी से जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाके को खाली करवा दिया गया है। वहीं सिविल डिफेंस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई है। दमकल की गाड़ियां भी मौके मौजूद है। यहां से किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)