जयपुर में बैठे रिटायर्ड व्यक्ति ने लंदन की महिला मित्र के चक्कर में फंसकर गवाए अपने ढाई लाख रुपए।
जयपुर शहर के 65 साल के एक बुजुर्ग ने घर बैठे सोशल मीडिया पर लंदन में मौजूद एक विदेशी महिला के चक्कर में फंसकर अपने ढाई लाख रुपए गवा दिए। विदेशी महिला के ट्रैप फंसकर ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों को जब ठगी होने का पता चला, तब उन्होंने जयपुर के शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार ठगी का शिकार हुए बुजुर्ग सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कुछ महीने पहले वे घर पर बैठे थे। तभी फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे बुजुर्ग ने स्वीकार कर लिया। तब विदेशी महिला ने खुद को लंदन की रहने वाली बताया। उन दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। लगातार चैटिंग से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। इस बीच महिला ने भारत आने और जयपुर राजस्थान घूमने की बात कही।
पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले बुजुर्ग व्यक्ति को मोबाइल पर एक फोन आया, फोन करने वाली महिला ने खुद को जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की अधिकारी होना बताया। उसने कहा कि आप की महिला मित्र लंदन से जयपुर आई है। उसके पास सामान काफी ज्यादा है। इसके अलावा 2 करोड रुपए का डीडी भी है। यह दोनों ही विदेशी यात्री नियमों से ज्यादा है। इसलिए आपको सामान छुड़ाने की एवज में करीब ढाई लाख रुपए जुर्माना लगेगा। फोन करता ने बुजुर्ग व्यक्ति से कहा कि यह रुपए आप हमारे खाते में ट्रांसफर करें। इसके बाद हम आपकी महिला मित्र को छोड़ देंगे और उनका जब सामान भी लौटा देंगे। झांसे में आकर बुजुर्ग ने पहले ₹65000 फिर ₹195000 के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। वे बुजुर्ग ठगी का और शिकार होते, उससे पहले ही बुजुर्ग व्यक्ति के पारिवारिक सदस्यों को ठगी का पता चल गया। तब उन्होंने उसी नंबरों पर दोबारा कॉल किया तो वह बंद मिला। इसके बाद जयपुर के शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बता दे कि इसी तरह सांगानेर की रहने वाली स्नेहलता बैरवा से भी ऑनलाइन ठगी का मामला कुछ दिनों पहले आया सामने आया था। उन्हें भी लंदन बैठी विदेशी व्यक्ति ने फेसबुक से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया था और उसी के बाद उनके साथ भी ठगी हुई थी। जिसकी अभी तक पुलिस जांच कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)