लंदन से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर विदेशी गिफ्ट भेजने के बहाने जयपुर में बैठी एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग के खाते में एक लाख से ज्यादा रुपए जमा करवा चुकी महिला ने अब मालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला का नाम स्नेहलता है। वह सीतापुरा इलाके में रहती है।
पुलिस ने बताया कि करीब 2 महीने पहले सोशल मीडिया पर “विलियम एलेक्स” नाम के एक अकाउंट से लंदन से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। स्नेहलता ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद उन दोनों में चैटिंग होने लगी। विदेशी अकाउंट वाले ने खुद को लंदन में रहना बताया। उसने चैटिंग के दौरान कहा कि मैं आपको एक गिफ्ट भेज रहा हूं। वह गिफ्ट लंदन में बहुत सस्ता है। और भारत मैं बहुत महंगा पड़ता है। इसके बाद विदेशी ठग ने स्नेहलता को गिफ्ट पार्सल करने की फोटो भेजी। यह देखकर वह झांसे में आ गई।
स्नेहलता ने बताया कि पिछले दिनों उससे दिल्ली से फोन आया कि आपका गिफ्ट आया है। इस गिफ्ट को लेने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। फोन करने वाले ने कहा कि इस गिफ्ट को रिसीव करने के बाद हम आपको रुपए लौटा देंगे। तब स्नेहलता ने 15 दिसंबर 2020 को ठगों द्वारा बताए गए खाते में रुपए जमा करवा दिए। इसके कुछ दिनों बाद एक फोन स्नेहलता को और आया और कहा कि हम कस्टम विभाग से बोल रहे हैं। आपने गैर कानूनी तरीके से सामान मंगवाया है। इसलिए अब इस गिफ्ट को लेने के लिए आपको 3 लाख 55 हजार रुपए जमा कराने होंगे। तब स्नेहलता घबरा गई और उसने कहा कि अब मेरे पास इतने रुपए नहीं है। पार्सल वापस भेज दो। लेकिन ठगों ने रुपए जमा करवाए बिना पार्सल भेजने से इंकार कर दिया, साथ ही गिफ्ट भेजकर पुलिस में शिकायत करने की बात कही। यह भी कहा कि इससे तुम्हें ही परेशानी हो जाएगी। लेकिन स्नेहलता ने रुपए जमा नहीं कराए। और पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)