जयपुर शहर में गुरुवार देर रात को अपना बर्थडे मनाने कार से निकले एक पुलिस कॉन्स्टेबल और उसके दो दोस्तों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। हादसा रात करीब 2 बजे मानसरोवर इलाके के बदरवास तिराहे के पास हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी, इससे बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को भगाकर ले गया। हादसे में कार चकनाचूर हो गई और उसमें मौजूद दोनों युवकों और युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों शवों का शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल पोस्टमार्टम करवाया गया।
हादसे में जान गवाने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल जगदीश चौधरी मूल रूप से जयपुर जिले के फागी तहसील के रहने वाले थे। वह जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सोडाला थाने में तैनात थे। वहीं मृतका गायत्री उर्फ मीनू सांगानेर सदर इलाके में वाटिका की रहने वाली थी। वह जगदीश की पारिवारिक मित्र थी। उसके परिजन भी जगदीश को जानते थे। वही तीसरा, निखिल शर्मा सोडाला में पंचोली विहार कॉलोनी का रहने वाला था। वह विधि स्नातक का छात्र था और हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करता था।
बता दे कि पुलिस कॉन्स्टेबल जगदीश चौधरी का 13 मई को बर्थडे था। वह अपने दोस्तों के साथ गुरुवार रात को कार लेकर रवाना हुआ था। गायत्री के परिजनों ने बताया कि रात करीब 9 बजे जगदीश और निखिल में उनके घर आए थे और बर्थडे मनाने की बात कहकर गायत्री को साथ लेकर कार से निकले थे। इसके बाद शुक्रवार तड़के मीनू की हादसे में मौत की खबर आई। पुलिस मौके पर पहुंची तब घटना का पता चला।
सूचना मिलने पर गस्त पर मौजूद सोडाला एसीपी भोपाल सिंह भाटी और मानसरोवर पुलिस मौके पर पहुंची। कार चला रहे जगदीश का आई कार्ड और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर उनकी पहचान की जा सकी। उनके पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को फोन किया। सबसे आखिर में युवती की पहचान हो सकी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)
हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)