Home Lifestyle जाने अनजाने की गई गलतियां।

जाने अनजाने की गई गलतियां।

by marmikdhara
0 comment

मनुष्य गलतियों का पुतला है। जाने-अनजाने कुछ
ऐसी भूल, गलती, गलत आदतें हमारे अन्दर पनप जाती हैं।

जिनके शुभाशुभ परिणाम से हम अनभिज्ञ रहते हैं। आज

हम ऐसे ही कुछ आदतों पर विचार करेंगे साथ ही घर में
सुख-समृद्धि के लिए कुछ अन्य बातों की भी
जानकारी देंगे। :-

कभी भी बैठे-बैठे पैर न हिलाएं जीवन में बाधाओं का
सामना करना पड़ेगा, बुध शनि ख़राब होगा, पेट
खराब रहेगा।

अगर घर की किसी खिड़की का शीशा टूटा हो तो
तुरंत बदलवाएं अन्यथा किसी कारणवश बेइज्जत होना
पड़ेगा।

बिना चाबी के ताले घर में हों तो बहार फेंकें। अगर
किसी बक्शे में ताला लगा हो और चाबी खो गयी
हो तो ताला तोड़कर नया ताला लगायें नहीं तो घर
में भयंकर मुसीबतें आयेंगी।

घर में कभी भी झाड़ू खड़ी करके न रखें, कोई लाठी,
डंडा इत्यादि भी लिटाकर ही रखें।

घर में छोटे मुंह की बोतलें, शीशियाँ,मर्तबान आदि न
रखें अन्यथा घर में बरकत नहीं आयेगी।

रसोईघर में बर्तन सीधे न रखें, उलटे करके रखें क्योंकि खुले
बर्तनों में नकारात्मक ऊर्जा आयेगी साथ ही खुले
बर्तनों में कीड़े-मकोड़े, मकड़ी आदि घुसने का भी डर
रहता है।

अगर कई पुराना पहनावा राशि रत्न हो तो उसे जो कार्य नहीं आता हो या तो उसे जल प्रभाकर दे या उसे उचित दामों पर बेच देंगे घर में नहीं रखें से मानसिक परेशानियां बढ़ जाएंगी किसी अंगूठी का नग निकल गया हो तो तुरंत नग
डलवाएं अन्यथा मानसिक शांति भंग होगी।
जिंदगी में तरक्की चाहते हो तो तर्क-वितर्क लड़ाई-
झगड़ों से बचें।

रसोईघर में कदापि न सोयें
महिला नाक में लौंग पहने तो शुभ है, नथ या बाली
टेंशन देगी।

कईयों की आदत होती है बैठे-बैठे उंगलियाँ चटकाते रहते
हैं, गलत है आगे चलकर हड्डियाँ कमजोर होंगी साथ ही
शनि कुपित हो जायेगा, राहु सक्रिय हो जायेगा।

मुंह से नाख़ून कुरेदना भी बहुत अशुभ है ऐसा व्यक्ति
आगे चलकर मानसिक रोगी हो जायेगा।

जो व्यक्ति पैर घसीट कर चलते हैं उनका शनि राहू
खराब हो जाता हैं । उनकी कार्यक्षमता कम हो
जाती है और अनेक परेशानियाँ जीवन में आती हैं, अगर
लड़कियां ऐसे चलती हैं तो उनका नसीब रुकावट से भर जाता है।

श्री राधे राधे
आचार्य धर्मेंद्र खंडेलवाल (मार्मिक धारा)
75685 78595

हर्षवर्धन शर्मा (मार्मिक धारा)

You may also like

Leave a Comment

True Facts News is renowned news Paper publisher in Jaipur, Rajasthan

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by TrueFactsNews