दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को एक बार फिर सांस लेने में तकलीफ होने पर मंगलवार को मुंबई के पीढ़ी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब हाल ही में दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैसल फारुकी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने दिलीप कुमार के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बताया कि एक्टर को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फैसल फारूखी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि “दिलीप कुमार साहब को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी उम्र 98 साल की है। जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साहब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।” फारूखी के इस पोस्ट पर कमेंट कर दिलीप कुमार के फैंस और कई सेलेब्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फैसल फारुकी ने बताया कि दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है।
दिलीप कुमार को आईसीयू में रखा गया है-
इससे पहले अस्पताल से मिली से जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार को आईसीयू वार्ड में रखा गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल लाया गया। सांस लेने में तकलीफ और उनकी उम्र को देखते हुए फैमिली ने एतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। अभी वह ठीक है और आईसीयू में है। ताकि डॉक्टर उनकी अच्छे से देखभाल कर सकें। अस्पताल में दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस सायरा बानो भी मौजूद है।
6 जून को भी सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती-
इस महीने में यह दूसरी बार है जब दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार को इससे पहले 6 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब उन्हें बाईलेटरल प्ल्यूरल इन्फ्यूजन हुआ था। इस बीमारी में छाती के अंदर फेफड़ों के चारों ओर पानी का जमाव हो जाता है। इसे मेडिकल भाषा में प्ल्यूरल इफ्यूजन कहते हैं। छाती में बार-बार पानी का जमाव होने के कारण फेफड़ों पर दबाव की वजह से सांस फूलने लगती है। डॉक्टर ने एस्पिरेशन के जरिए उनके फेफड़ों के पास जमा पानी को बाहर निकाल दिया था। 5 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी दी गई थी।
अजय सिंह भाटी (मार्मिक धारा)